हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पंचकूला: 3959 सैंपल की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव, जिले में केवल दो एक्टिव केस

कोरोना महामारी के मद्देनजर पंचकूला में स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार लोगों के नमूने जांच के लिए भेज रही है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित मेडिकल और मोबाइल यूनिट की टीम घर-घर जाकर लोगों की जांच और स्क्रीनिंग भी कर रही है.

panchkula corona case
corona

By

Published : May 25, 2020, 8:40 AM IST

पंचकूला: कोरोना महामारी को रोकने के लिए दिन रात काम में लगे स्वास्थ्य विभाग द्वारा पंचकूला में अब तक कोरोना जांच के लिए 4126 व्यक्तियों के नमूने लिए गए हैं जिनमें से 3959 लोगों के नमूने नेगेटिव पाए गए हैं.

पंचकूला में केवल दो एक्टिव केस

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि 119 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने अभी बाकी है. जिले में केवल 26 व्यक्तियों के नमूने पॉजिटिव पाए गए, जिसमें से 23 व्यक्ति ठीक हो गए हैं और जिले में अब केवल दो कोरोना पॉजिटिव मामले ही रह गए हैं जिनका इलाज किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-हाई कोर्ट में नहीं होगी गर्मी की छुट्टी, जिला अदालतों में भी लागूं होंगे ये आदेश

उपायुक्त ने बताया कि जिले के 691 व्यक्तियों को घरों में क्वारन्टाइन किया गया है और इसके अलावा पंचकूला में विदेश से आये 36 व्यक्तियों को विभिन्न होटल में क्वारन्टाइन किया गया है, इनमें 10 व्यक्तियों को पल्लवी होटल, 17 को होटल पार्क प्लाज़ा, चार को गोल्डन ट्यूलिप और एक को होटल माउंट व्यू में क्वारन्टाइन किया गया है. इसके अलावा दो लोगों को फरीदाबाद और एक-एक को गुरुग्राम व दिल्ली में क्वारन्टाइन किया गया है.

स्क्रीनिंग और सर्वे का काम लगातार जारी

उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा अब तक 1 लाख 9 हजार 617 की आबादी का घर-घर जाकर सर्वे किया गया और आशा कार्यकर्ताओं ने तीसरे राउंड में 1 लाख 54 हजार 515 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग का कार्य किया है. कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग दिन रात मेहनत कर रहा है और जिले के लोगों का भी सहयोग मिल रहा है.

ये भी पढ़ें-पंचकूला में अब तक हुई गेहूं की 37628 मीट्रिक टन की खरीद

ABOUT THE AUTHOR

...view details