पंचकूला: साध्वी यौन शोषण मामले में सजा काट रहे दोषी गुरमीत राम रहीम पर चल रहे डेरा के मैनेजर रंजीत हत्या मामले में पंचकूला स्तिथ विशेष सीबीआई अदालत में सुनवाई हुई. सुनवाई में आरोपी गुरमीत राम रहीम, कृष्ण लाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए तो वहीं बाकि आरोपी सबदिल, अवतार, जसबीर प्रत्यक्ष रूप से पेश हुए और आरोपी इंदर सैन की ज्यादा उम्र होने के चलते उसकी हाजरी माफी लगी.
बचाव पक्ष वकील अनिल कौशिक ने बताया कि उनके द्वारा एक मृतक लाला फकीर चंद के जूनियर वकील की गवाही करवाए जाने की मांग को लेकर एक याचिका लगाई थी और इस याचिका को आज सीबीआई कोर्ट ने स्वीकार लिया है और गवाही करवाने को अनुमति दे दी है.
वकील अनिल कौशिक ने बताया कि मृतक वकील लाला फकीर चंद वो शख्स थे, जिन्होंने खट्टा सिंह के 164 के बयान दर्ज करवाने को लेकर कोर्ट में याचिका लगाई थी. वकील ने बताया कि चूंकि अब वकील लाला फकीर चंद की मौत हो चुकी है तो अब लाला फकीर चंद के हस्ताक्षरों की पहचान करवाने के लिए वकील फकीर चंद के जूनियर वकील को समन भेजे गए हैं, जिसकी गवाही 1 जून को होगी.
अनिल कौशिक, बचाव पक्ष वकील
आपको बता दें कि रंजीत मर्डर मामला 2002 का है और 2003 में ये मामला सीबीआई के पास आया था. मामले में कुल 6 आरोपी हैं जिसमे से एक आरोपी का नाम सबदिल है, दूसरे का नाम जसबीर, तीसरे का नाम अवतार, चौथे का नाम इंदर सैन है, जिसकी उम्र करीब 87 साल है.
वहीं, पांचवें आरोपी का नाम कृष्ण है जोकि पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्या मामले में सजा काट रहा है और छठा आरोपी गुरमीत राम रहीम है जोकि पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्या मामले और साध्वी यौन शोषण मामले में सजा काट रहा है.