हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पंचकूला: एक परिवार के 9 लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव, सेक्टर 15 सील - कोरोना वायरस पंचकूला

पंचकूला में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. यहां एक ही परिवार के 9 लोगों को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है. पंचकूला में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 12 पहुंच गई है.

एक परिवार के 9 लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Apr 16, 2020, 11:18 AM IST

Updated : Apr 16, 2020, 6:43 PM IST

पंचकूला: जिले में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है. एक ही परिवार के करीब 9 लोगों में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया. बता दें कि सेक्टर 15 निवासी दंपति को कोरोना वायरस हुआ था. जिसके बाद इन्हीं के परिवार के 7 और लोगों में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है.

पंचकूला में एक परिवार के 9 लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव

प्रशासन ने पंचकूला के सेक्टर 15 को चारों तरफ से सील कर दिया है. किसी भी व्यक्ति को सेक्टर 15 से बाहर निकलने की इजाजत नहीं दी जा रही है. पंचकूला के सेक्टर 15 को बफर जोन घोषित किया गया.

एसडीएम धीरज चलन ने लोगों से आग्रह किया है कि कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर ना निकले. जिस भी व्यक्ति को किसी प्रकार का इमरजेंसी काम है वो परमिशन लेने के बाद ही घर से निकल पाएगा. उन्होंने बताया कि प्रशासन ने पूरे सेक्टर 15 को सैनिटाइज किया है.

आपको बता दें कि पंचकूला में मौजूदा समय में कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या 12 हो चुकी है जिसमें से 9 लोग एक ही परिवार के हैं और तीन जमाती पहले से ही आइसोलेशन वार्ड में उपचारधीन है, यानी कुल 12 मरीज पंचकूला सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं. इसके अलावा 3 दिन पहले कुल 2 महिला मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.

ये भी पढ़ें- करनाल: कल्पना चावला के डॉक्टर्स नहीं लेंगे डबल वेतन, फ्री में काम करने को भी तैयार

Last Updated : Apr 16, 2020, 6:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details