पंचकूला:पंचकूला में कोरोना वायरस के मामले हर दिन बढ़ते जा रहे हैं. मंगलवार को पंचकूला में 3 और कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज सामने आए. पंचकूला सिविल सर्जन डॉक्टर जसजीत कौर ने इसकी पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि जिन तीन लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. उनमें से एक पंचकूला के सेक्टर-26 में पड़ते मदनपुर इलाके की महिला है.
दूसरा कोरोना पॉजिटिव केस कालका से है, जहां एक 28 वर्षीय महिला में कोरोना वायरस पाया गया है. तीसरा मामला पंचकूला के सेक्टर-18 का है, जहां 6 साल की बच्ची कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने बताया कि जिन 3 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. इन तीनों कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को पंचकूला के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया गया है.
उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित इन तीनों परिजनों को भी आइसोलेट करने की प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग जुट गया है और साथ ही कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाने व उन्हें ट्रेस करने में स्वास्थ्य विभाग लगा हुआ है ताकि उन्हें भी क्वारंटीन किया जा सके और उनके सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजा जा सके.