हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पंचकूला: मंगलवार को 3 और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए - पंचकूला में कोरोना के नए मामले

पंचकूला में मंगलवार देर रात कोरोना के 3 नए मामले सामने आए. पंचकूला सिविल सर्जन डॉ. जसजीत कौर ने इसकी पुष्टि की.

मंगलवार को 3 और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए
मंगलवार को 3 और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए

By

Published : Jul 8, 2020, 8:03 AM IST

पंचकूला:पंचकूला में कोरोना वायरस के मामले हर दिन बढ़ते जा रहे हैं. मंगलवार को पंचकूला में 3 और कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज सामने आए. पंचकूला सिविल सर्जन डॉक्टर जसजीत कौर ने इसकी पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि जिन तीन लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. उनमें से एक पंचकूला के सेक्टर-26 में पड़ते मदनपुर इलाके की महिला है.

दूसरा कोरोना पॉजिटिव केस कालका से है, जहां एक 28 वर्षीय महिला में कोरोना वायरस पाया गया है. तीसरा मामला पंचकूला के सेक्टर-18 का है, जहां 6 साल की बच्ची कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने बताया कि जिन 3 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. इन तीनों कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को पंचकूला के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया गया है.

उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित इन तीनों परिजनों को भी आइसोलेट करने की प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग जुट गया है और साथ ही कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाने व उन्हें ट्रेस करने में स्वास्थ्य विभाग लगा हुआ है ताकि उन्हें भी क्वारंटीन किया जा सके और उनके सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजा जा सके.

ये भी पढ़ें-वंदे भारत मिशन के तहत UAE से चंडीगढ़ लौटे 177 यात्री

पंचकूला उपायुक्त के मुताबिक पंचकूला में सोमवार तक 124 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 104 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. जबकि बाकी मरीजों का इलाज जारी है. इसके अलावा 59 दूसरे जिलों और राज्यों के व्यक्तियों के मामले भी पॉजिटिव हैं.

इसके साथ ही उपायुक्त मुकेश कुमार ने बताया कि पंचकूला के 923 व्यक्तियों को होम क्वारंटीन किया गया हैं. इसके अलावा विदेश से आने वाले 22 व्यक्तियों को होटलों में क्वारंटीन किया गया है. इनमें 2 पल्लवी, 16 पार्क रॉयल, 3 सिराज होटल में रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details