कुरुक्षेत्र:हरियाणा के कुरुक्षेत्र में दर्दनाक हादसा हुआ (Tragic accident in Kurukshetra) है. पिहोवा में पेड़ गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि खराब मौसम के कारण आज सुबह अरुणाय गांव की मोड़ पर बनी एक झुग्गी झोपड़ी पर पेड़ गिर गया. झोपड़ी के अंदर दो महिलाएं और 5 दिन का बच्चा सोया हुआ था. पेड़ गिरने से तीनो दब गए.
वहीं आसपास के लोगों ने तुरंत पेड़ को काटकर तीनों को बाहर निकाला और हॉस्पिटल में दाखिल करवाया. स्थानीय लोगों ने बताया कि तीनों झुग्गी झोपड़ी में सोए हुए थे. अचानक उनके ऊपर पेड़ गिर गया, जिससे वे पेड़ के नीचे ही दब गए. लोगों की मदद से उनको पेड़ के नीचे से निकालकर तुरंत एंबुलेंस की मदद से पिहोवा के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर (Three people died falling trees in Pehowa) दिया.