कुरुक्षेत्र: हरियाणा विधानसभा चुनाव की तैयारियों में सभी पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी हैं. इसी कड़ी में पूर्व सांसद राजकुमार सैनी की पार्टी भी जुटी हुई है. विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर ईटीवी भारत हरियाणा की टीम ने राजकुमार सैनी से खास बातचीत की और आगामी चुनाव की तैयारियों पर बात की.
मेरे लिए सभी जाति बराबर- सैनी
राजकुमार सैनी ने कहा कि कुछ लोगों ने उन्हें जान-बुझकर एक जाति विशेष का हिमायती दिखाया. जबकि मेरी नजर में सभी जाति बराबर हैं. राजकुमार सैनी के मुताबिक उन्होंने तो बस पिछले 5 मुख्यमंत्रियों के भेदभाव के खिलाफ मोर्चा खोला है. क्योंकि इन लोगों ने एक जाति विशेष के लोगों को फायदा पहुंचाया. सैनी ने कहा कि बंसीलाल से लेकर ओम प्रकाश चौटाला तक सबने भेदभाव किया है. उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी अपने लोगों को नौकरियां जमकर बांटी.
'हरियाणा का चक्रव्यूह' में एलएसपी सुप्रीमो राजकुमार सैनी से खास बातचीत 'मैंने गुंडागर्दी के खिलाफ आवाज उठाई'
कुरुक्षेत्र से पूर्व सांसद राजकुमार सैनी ने कहा कि उन्होंने पिछले 5 साल में हुई गुंडागर्दी के खिलाफ आवाज उठाई है. लोगों ने कहा कि मैं विवादित बयान देता हूं जबकि ये कोई साबित नहीं कर सकता है. क्योंकि मैंने कभी कोई भी विवादित बयान नहीं दिया. राजकुमार सैनी ने कहा कि वो कभी अपने सिद्धांतों के साथ समझौता नहीं करते. उन्होंने कहा कि वो पहले भी समाज के गरीब और शोषित वर्ग के साथ खड़े थे और आगे भी उनकी इसी तरह से मदद करते रहेंगे.
'बीजेपी भी सही नहीं निकली'
पूर्व सांसद राजकुमार सैनी ने कहा कि हमने कुरुक्षेत्र को पवित्र शहरों की सूची में डालने की मांग उठाई. उन्होंने ही सबसे पहले कुरुक्षेत्र में एयरपोर्ट की मांग की थी. लेकिन एयरपोर्ट हिसार शिफ्ट हो गया. बीजेपी सरकार ने एक जाति विशेष के सामने घुटने टेक दिए और समाज के जिस वर्ग को न्याय चाहिए तो वो उसे नहीं दिया गया. इसलिए हमें समझ में आ गया कि बीजेपी भी सही नहीं है. इसलिए उन्होंने पार्टी से किनारा कर लिया.
ये भी पढ़ें:- हरियाणा की सभी 90 सीटों पर मुझे ही चुनाव लड़ना पड़ेगा- राजकुमार सैनी