हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पड़ताल: पिहोवा में बदहाल मार्ग...मुसीबत में मुसाफिर और मौज में जिम्मेदार! - पिहोवा संदीप सिंह औचक निरीक्षण

पिहोवा की सड़कें पिछले 10 सालों से अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही हैं. ऐसे में जब ईटीवी भारत की टीम ने यहां की सड़कों पर पड़ताल की तो क्या पाया देखिए.

poor condition roads in pehowa
poor condition roads in pehowa

By

Published : Dec 29, 2019, 4:01 PM IST

कुरुक्षेत्र: जिले की सड़कें टूटी-फूटी मानो कि गड्ढे में समा गई हों. यहां से वाहन बिना हिचकोले के निकलते नहीं. कभी एक्सल टूटने का डर रहता है, तो कभी बाइक फिसलने का. सरकारी अफसर भले ही इन सड़कों के चमाचम होने का दावा करें लेकिन हकीकत इससे कहीं परे है. ईटीवी भारत की टीम जब पिहोवा की सड़कों की पड़ताल पर निकली तो यहां का नजारा देख सिर्फ यही लग रहा था. बदहाल मार्ग. मुसीबत में मुसाफिर और मौज में जिम्मेदार.

10 साल से बदहाली पर आंसू बहा रही सड़कें
पिहोवा की सड़कें पिछले 10 सालों से अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही हैं. ईटीवी भारत की टीम ने जब यहां की पड़ताल की तो नाजारा सरकारी वादों से बिल्कुल उलट था. यहां की सड़कें बिल्कुल ही जर्जर हालत में मिली. इतना ही नहीं यहां एक जिले से दूसरे जिले तक जाने वाली सड़कों की हालत भी खस्ता हो चुकी है.

पिहोवा में बदहाल मार्ग की पड़ताल

संदीप सिंह के आने के बाद लोगों में जागी उम्मीद
पिहोवा से करनाल हिसार और जींद जाने वाली सड़कों पर भी बड़े-बड़े गड्ढे हैं. स्थानीय लोगों का कहाना है कि 10 साल बीत गए लेकिन यहां की सुध लेने कोई नहीं आया.

कुछ दिन पहले विधायक ने किया था औचक निरीक्षण
हालांकि अभी कुछ दिन पहले खेल राज्यमंत्री संदीप सिंह ने यहां का औचक निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान सड़कों की हालत देखकर विधायक चौंक गए. दरअसल सड़कें पैर मारने से ही उखड़ रही थी. इसके बाद उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण कार्यों में घटिया सामग्री का प्रयोग करने वाले अधिकारियों और ठेकेदारों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.

'विकास से अछूता रहा पिहोवा'
संदीप सिंह ने खुद माना कि पिहोवा अन्य विधानसभाओं के मुकाबले आज भी विकास से अछूता रहा है. उन्होंने बताया कि कि यहां के विकास के लिए एक टीम बनाकर लिस्ट तैयार की गई है और मौसम के कारण अभी सड़कों का कार्य शुरू नहीं किया गया और जो काम चल रहा था उन्होंने खुद कहा कि वह भी उन्होंने ही बंद करवाया है और जल्द ही यह काम शुरू होगा.

ये भी पढ़ें: एक्शन में फ्लिकर सिंह! निरीक्षण के दौरान पिहोवा की सड़क में पाई गई कई अनियमितताएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details