कुरुक्षेत्र: आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में रैली की और स्वच्छता का संदेश दिया. इस रैली के दौरान पीएम मोदी ने हरियाणा के लोगों को कई सौगातें भी दी. जिनमें देश का प्रथम आयुष विश्वविद्यालय सहित कई और भी सौगातें शामिल हैं.
कुरुक्षेत्र में लगभग 95 एकड़ में बनने वाले आयुष विश्वविद्यालय का पीएम मोदी ने शिलान्यास किया. इस विश्वविद्यालय में यूनानी, आयुर्वेद, सिद्धा, योग, और होम्योपैथी में शिक्षा दी जाएगी.