हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

कोई भी अभियान अकेले के प्रयासों से सफल नहीं होता: कृष्ण बेदी - जल है तो कल है

राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि कोई भी अभियान किसी व्यक्ति विशेष के अकेले प्रयासों से सफल नहीं होता. इसमें सभी की हिस्सेदारी बहुत जरूरी है.

krishna bedi

By

Published : Aug 3, 2019, 10:06 PM IST

कुरुक्षेत्र: राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने नगर के रणजीत नगर, वार्ड नंबर 12 में सीवरेज और बरसाती पानी निकालने हेतु पम्पिंग सेट का उद्घाटन किया. जिस पर 35 लाख की लागत आई है. इस मौके पर राज्यमंत्री ने सभी से अनुरोध किया है कि जल बचाओ अभियान में सभी को सहयोग देना होगा. क्योंकि जल है तो कल है.

शाहबाद हल्के को मिली ऐतिहासिक सौगातें : राज्यमंत्री बेदी
राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि कोई भी अभियान किसी व्यक्ति विशेष के अकेले प्रयासों से सफल नहीं होता. इसमें सभी की हिस्सेदारी बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि हमारे हल्का शाहबाद मारकंडा को विकास की बड़ी-बड़ी ऐतिहासिक सौगातें मिली है.

क्लिक कर देखें वीडियो.

बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस और इनेलो समर्थक
शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में नंबरदार बलविंद्र सिंह, करनैल सिंह, जय सिंह ठेकेदार, विजय श्री यादव अपने दर्जनों समर्थकों के साथ इनेलो और कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए है. राज्यमंत्री ने पार्टी के पटके पहनाकर सभी का स्वागत किया और कहा कि सभी को पार्टी में पूरा मान सम्मान दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details