कुरुक्षेत्र: वो कहते हैं कि जब आपका हौसला बुलंद होता है तो आपको कामयाब होने से कोई नहीं रोक सकता है. चाहे परिस्थितियां कैसी भी हो. कुछ ऐसा ही कुछ कर दिखाया है कुरुक्षेत्र के शाहबाद की रीत ने. 15 सालों से जिस मैदान पर रीत के पिता सफाई करते आ रहे हैं. उसी मैदान पर खेलते हुए रीत ने जीत हासिल की और अपने पिता नाम रौशन किया.
पीएम मोदी ने बढ़ाया हौसला
मेहनत कर लंबा सफर तय कर रीत जब राष्ट्रीय जूनियर हॉकी टीम में चुनी गई तो पिता ओमप्रकाश की आंखों में खुशी के आंसू आ गए. इतना ही नहीं भारत लौटने पर दिल्ली में पीएम मोदी ने रीत से मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया.