हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का आगाज, यहां दिखेंगे विश्व संस्कृति के बहुरंग

आज से इंटरनेशनल गीता महोत्सव का आगाज होने जा रहा है. गीता जयंती महोत्सव के अवसर पर यहां 700 से ज्यादा स्टॉल लगाए जाएंगे.

अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का आगाज

By

Published : Nov 23, 2019, 4:38 PM IST

Updated : Nov 23, 2019, 6:49 PM IST

कुरुक्षेत्र:जिले में अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. थोड़ी ही देर में शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर यहां सरस मेले का शुभारंभ करेंगे. वहीं हरियाणा की मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा शिल्प मेले का शुभारंभ करेंगी.

सभी राज्यों की संस्कृति से जुड़ी चीजों का होगा प्रदर्शन
गीता जयंती महोत्सव के अवसर पर यहां 700 से ज्यादा स्टॉल लगाए जाएंगे. जिसमें हर राज्य से हस्त कलाकारों की कला संस्कृति से जुड़ी चीजों का भी प्रदर्शन होगा. अबकी बार 2019 गीता जयंती महोत्सव में इसरो की प्रदर्शनी भी एक मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगी और 550वें पर्व पर धार्मिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा जो कि पहली बार होगा.

अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का आगाज

गीता जयंती महोत्सव पर कलाकार बिखेरेंगे जलवा
गीता जयंती महोत्सव में देश के सभी राज्यों से कलाकार पहुंचेंगे और अपनी प्रस्तुतियां देंगे. इस बार आयोजकों ने कुमार विश्वास, अमीषा पटेल, गुरदास मान, दलेर मेहंदी, सतिंदर सरताज जैसे चेहरों को आमंत्रित किया है.

शरारती तत्वों पर रहेगी कड़ी नजर
2018 गीता जयंती महोत्सव में मेले से ही कुछ शरारती तत्वों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के गुब्बारे हवा में उड़ा दिए थे. इस प्रकार के शरारती तत्वों से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन ने एक टीम का गठन किया है. जो सादे कपड़ों में लोगों की भीड़ में मौजूद रहेगी और शरारती तत्वों पर निगरानी रखेंगी. वहीं ब्रह्मसरोवर के पश्चिमी तट जहां मेले का आयोजन किया जा रहा है, वहां लगभग 200 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और उनकी मॉनिटरिंग केडीबी और पुलिस प्रशासन करेगा.

ये भी पढ़ें: अंबाला में अब नहीं जलाई जाएगी पराली, प्रशासन ने निकाला ये अनोखा समाधान

Last Updated : Nov 23, 2019, 6:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details