कुरुक्षेत्र: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल अगले महीने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की परीक्षा देंगे. कुरुक्षेत्र विश्विद्यालय ने अपने कई पाठ्यक्रमों के लिए होने वाली परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है. इन परीक्षाओं के पेपर अगले महीने होने वाले हैं. पेपर होना एक साधारण सी बात है. खास बात ये है कि अबकी बार कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में होने वाली परीक्षा में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी छात्र के रूप में शामिल होंगे.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जापानी संस्कृति एवं भाषा के बेसिक सर्टिफिकेट कोर्स की पढ़ाई कर रहे हैं. इसी पाठ्यक्रम की परीक्षा अगले महीने होने वाली है. आपको बता दें कि कुछ समय पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम मे पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में एक कोर्स में एडमिशन लेने की बात कही थी. उसके बाद उन्होंने बाकायदा इस कोर्स में दाखिला लिया.
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में हरियाणा के मुख्यमंत्री अगले महीने देंगे परीक्षा कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में जापानी संस्कृति एवं भाषा के बेसिक कोर्स की डेटशीट जारी कर दी है. ये परीक्षा अगले जुलाई महीने में 11 और 15 जुलाई को सुबह के सत्र में सुबह साढ़े 9 से 12 बजे तक होगी. कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने वाले हरियाणा के पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर हैं. 11 जुलाई से होने वाली इस परीक्षा में केवल मुख्यमंत्री ही नहीं बल्कि उनके प्रधान सचिव आईएएस वी. उमाशंकर, विश्विद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा, आईआरएस योगेंद्र चौधरी, पवन कुमार और अनंत प्रकाश पांडेय भी परीक्षा में बैठेंगे.
यूनिवर्सिटी प्रशासन ने परीक्षा से संबंधित अन्य हिदायतें भी जारी कर दी है. इन हिदायतों में लिखा गया है कि उत्तर पुस्तिका पर लिखने से पहले प्रश्न पत्र जांचना होगा, परीक्षा केंद्र में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की अनुमति नहीं होगी. इसके अलावा परीक्षार्थी को कोई अतिरिक्त उत्तर पुस्तिका नहीं दी जाएगी.