कुरुक्षेत्र:मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का शुभारंभ मंत्रोच्चारण और शंखनाथ के साथ हुआ. सीएम मनोहर लाल और राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने पवित्र ग्रंथ गीता की पूजा अर्चना कर नौ कुंडीय गीता यज्ञ में पूर्णाहुति डालकर विधि-विधान से महोत्सव का आगाज किया.
सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत
जिसके बाद शाम से सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत हुई. इस सांस्कृतिक संध्या में प्रसिद्ध गायक गुरदास मान और उत्तराखंड पार्टनर राज्य के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं. इस सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ हरियाणा के सहरकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल, विधायक सुभाष सुधा, उपायुक्त डॉ. एसएस फुलिया, केडीबी के मानद सचिव मदन मोहन छाबड़ा, गायक गुरदास मान ने दीप जलाकर किया. इस दौरान सहकारिता मंत्री ने गायक गुरदास मान को स्मृति चिन्ह और शॉल भेंटकर सम्मानित किया.