कुरुक्षेत्र: पिहोवा कस्बे के इस्माइलाबाद नेशनल हाईवे पर डंपर और कार की टक्कर (Accident on Pehowa National Highway) हो गई. टक्कर इतनी भयानक थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. लग्जरी गाड़ी पूरी तरह तहस नहस हो गई. हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई. वहीं दूसरे व्यक्ति को चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया गया है. जिसकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है.
कुरुक्षेत्र में सड़क हादसे में नामी हॉस्पिटल के मालिक की मौत, एक घायल - Accident on Pehowa National Highway
सोमवार शाम को कुरुक्षेत्र में सड़क हादसा हो गया. डंपर और कार की भिड़ंत इतनी भयानक हुई कि कार के परखच्चे उड़ गये. पिहोवा के नेशनल हाइवे पर हुए इस सड़क हादसे में एक डॉक्टर की मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार पिहोवा इस्माइलाबाद नेशनल हाईवे पर एक कार और डंपर की भयानक भिड़ंत हो गई. हादसे में जिस व्यक्ति की मौत हुई है उसकी पहचान कैथल निवासी डॉ राजेश गोयल के रूप में हुई है. आपको बता दें कि डॉक्टर राजेश गोयल कैथल के गणपति हॉस्पिटल के मालिक हैं. पिहोवा थाना प्रभारी निर्मल कुमार ने मीडिया से बात करते कहा कि हमें शाम करीब 5 बजे सूचना मिली थी कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक एक्सीडेंट हो गया.
पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो गाड़ी बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो चुकी थी. राहगीरों ने बताया कि यह मृतक डॉक्टर अंबाला से कैथल की तरफ जा रहा था. जिसका पिहोवा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर डंपर के साथ एक्सीडेंट हो गया. डॉक्टर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक अन्य घायल व्यक्ति को चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया गया. गाड़ी में दो लोग ही मौजूद थे. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए कुरुक्षेत्र नागरिक हॉस्पिटल में भिजवाया गया है. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. डंपर चालक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.