कुरुक्षेत्र: शाहाबाद में चोरों ने बीती रात शाहाबाद जीटी रोड स्थित हरियाणा एग्रो के सामने खड़े 15 ट्रकों की बैटरियां चोरी कर फरार हो गए. बैटरियों की कीमत लगभग 2 लाख रुपये बताई जा रहा है. वहीं इस वारदात के बाद ट्रक चालकों में रोष देखने को मिला. ट्रक चालकों ने नुकसान की भरपाई की मांग की है.
शाहबाद में ट्रकों से एक दर्जन बैटरियां चोरी - Shahabad theft
शाहबाद जीटी रोड पर चोर एक दर्जन ट्रकों से बैटरी और दूसरा सामान लेकर फरार हो गए. जिसके बाद ट्रक चालकों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
शाहबाद में ट्रकों से एक दर्जन बैटरियां चोरी
ट्रक चालक सुरजीत सिंह ने बताया कि उन्होंने रात को ट्रक हरियाणा एग्रो के गोदाम के पास खड़े किए थे. सुबह लगभग 15 ट्रकों की बैटरियां गायब मिली. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़िए:सुशांत को न्याय मिला तो और कलाकारों को बचाया जा सकेगा : सपना चौधरी