करनाल:प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ने देश के साथ-साथ हरियाणा में भी महिलाओं के जीवन स्तर में बड़ा सुधार किया है. धुआं रहित समाज की परिकल्पना के साथ चलाई गई केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना गरीब व वंचित महिलाओं के लिए वरदान बनकर आई है.
उज्ज्वला योजना लाभार्थी संगीता ने बताया कि पहले बच्चों को स्कूल भेजने के दौरान खाना बनाने में भी लेट हो जाते थे, लेकिन अब वक्त पर सारा काम हो जाता है. इसके अलावा चूल्हे पर बाहर ही खाना बनाना पड़ता था, लेकिन सिलेंडर के कारण अंदर खाना बना पाते हैं. ऐसे में अब बारिश, सर्दी और गर्मी की कोई फिक्र नहीं है.
इस योजना से ना केवल महिलाओं का समय बचा है बल्कि उन्हें चूल्हे के धुएं से भी छुटकारा मिला है जिसके लिए महिलाएं पीएम मोदी का आभार जता रही हैं. उज्ज्वला योजना लाभार्थी रेखा ने बताया कि चूल्हे के धुएं के कारण आंखें खराब हो रही थी, लेकिन इस योजना से काफी फायदा मिला जिसके लिए वो पीएम मोदी का आभार व्यक्त करती हैं.