करनाल: सीतामढ़ी गांव में बीती रात जमीनी विवाद ने दो लोगों की जान ले ली. दरअसल बीती रात भाइयों के बीच में पुराने जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा हो गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि रिश्तेदारी में आए 2 लोगों की मौत हो गई और 2 अन्य लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए.
करनाल में जमीन विवाद में हुआ झगड़ा, दो लोगों की मौत - जमीनी विवाद में दो की मौत
बीती रात भाइयों के बीच में पुराने जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा हो गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि रिश्तेदारी में आए 2 लोगों की मौत हो गई.
मामले की जांच करती पुलिस
सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया. जहां पर 2 लोगों की मृत्यु हो गई. पुलिस ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है.