करनाल: जिला पुलिस करनाल की सीआईए वन और डिटेक्टिव स्टाफ की टीम ने दो अलग-अलग मामलों में गांजा व चूरा पोस्त की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार (drug smugglers arrested in Karnal) किया है. पहले मामले में चंडीगढ़ निवासी गुरमीत सिंह को करनाल निसिंग रोड के नजदीक चिढाव मोड से गिरफ्तार किया गया. पुलिस को पहले से इसकी सूचना मिली थी जिसके बाद शाम के समय नाकाबंदी करके कैंटर चालक गुरमीत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. ये चूरा पोस्त कैंटर के कैबिन में एक प्लास्टिक के कट्टे में रखा था. बरामद चूरा पोस्त का वजन 6 किलो 800 ग्राम है.
पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह कैंटर चलाने का काम करता है. इसलिए सामान लेने और ले जाने के लिए महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में जाता रहता है. आरोपी ने बताया कि वह पिछले कुछ समय से नशीले पदार्थों की सप्लाई का काम भी करता है. बरामद चूरा पोस्त को मध्यप्रदेश के जिला मंदसोर के पास से एक ढाबे से वो खरीदकर लाया था.