करनाल:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जनवरी को दूसरी बार छात्रों से परीक्षा पर चर्चा करेंगे. इसके लिए हरियाणा से एकमात्र करनाल के निगदू राजकीय उच्च विद्यालय की 11वीं की छात्रा खुशबू का चयन किया गया है. मानव संसाधन मंत्रालय दिल्ली की ओर से खुशबू को इसके लिए निमंत्रण भी आया है. वो अपने कुछ अध्यापकों के साथ इस दिन पीएम मोदी से परीक्षा को लेकर अपने मन की बात करेगी. छात्रा खुशबू गरीब परिवार से है और उसके पिता रमेश गांव में मेहनत- मजदूरी करते हैं.
ऑनलाइन आवेदन किया था- खुशबू
खुशबू ने कहा की उसने कुछ दिन पूर्व सरकार की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किया था, हालांकि उसे उम्मीद नहीं थी की उसका नंबर आएगा, लेकिन जब उसे दिल्ली से कॉल आया तो उसे अचानक विश्वाश नहीं हुआ. अब वो इसको लेकर बहुत उत्साहित है और इसकी तैयारी में लगी हुई है कि वो उनसे किस प्रकार और क्या सवाल करेगी. खुशबू ने कहा कि वो चाहती हैं कि पीएम मोदी छात्रों के लिए कुछ ऐसा करें कि जिससे सभी को आसानी हो और उनका डर दूर हो.
पीएम की परीक्षा पर चर्चा में हुआ छात्रा खुशबू का चयन, पीएम मोदी से करेंगीं सवाल गौरतलब है की 20 जनवरी को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में पीएम मोदी हाईस्कूल और कॉलेज जाने वाले छात्रों से संवाद करेंगे. इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा. इसमें चयनित छात्रों को प्रधानमंत्री मोदी से पढ़ाई को लेकर प्रश्न पूछने की अनुमति होगी.
ये भी पढ़ें- कम लागत, छोटी जगह और मोटा मुनाफा यानि खरगोश पालन, ऐसे शुरू करें बिजनेस