करनाल:सीएम सिटी में बढ़ रहे क्राइम पर पुलिस का कोई कंट्रोल नहीं है. जिले के कस्बे घरौंडा की अशोक विहार कॉलोनी में सोमवार रात दामाद पर अपने ससुर की हत्या करने का आरोप लगा है. मृतक की पत्नी सुमन की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दामाद ने ससुर को उतारा मौत के घाट, क्लिक कर देखें वीडियो गौरतलब है कि मृतक व्यक्ति की बेटी की पूंडरी में शादी हुई थी. आपसी झगड़ा रहने के कारण दामाद आपस में बैर विरोध रखता था. बीती रात वो अपने साथियों के साथ घरौंडा में आया और अपने ससुर को खेत में दबोच लिया. जिसके बाद उसकी हत्या कर डाली. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- पानीपत में आधुनिकतम जेल बनकर तैयार, 'सुरक्षा ऐसी कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता'
कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में पहुंचे पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि राजकुमार अपनी पत्नी सुमन के साथ वार्ड-16 स्थित अशोका कॉलोनी में अपने घर जा रहे थे कि दामाद के साथ कुछ युवकों ने उसके पति राजकुमार को पकड़ लिया और धान के खेतों में भरे पानी में डुबोकर हत्या कर दी.
जब वो बचाव के लिए आगे बढ़ी तो आरोपियों ने सुमन पर भी हमला कर दिया. किसी तरह वह घर तक पहुंची और परिवार के लोगों को घटना के बारे में बताया. जब तक राजकुमार को अस्पताल तक लेकर गए. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.