करनाल:देश में एक बार फिर से पिछले साल जैसे हालात बनते जा रहे हैं. कोरोना के कारण कई राज्यों में लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू लगाया जा चुका है. वहीं हरियाणा में भी सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. ऐसे में लोगों के कामधंधों पर फिर से बुरा असर पड़ रहा है. इनमें भी छोटे दुकानदारों को ज्यादा नुकसान हो रहा है.
सीएम सिटी करनाल की बात करें तो यहां छोटे दुकानदार, नाई, धोबी, ऑटो-ड्राइवर, फास्ट फूड सेंटर चलाने वाले, बेकरी वाले, छोटे कपड़े की दुकान वाले लोग फिर से परेशान हैं. ये लोग अभी पिछले साल लगे लॉकडाउन के दौरान हुए नुकसान से उभरने की कोशिश ही करे रहे थे कि अब एक बार फिर से वही हालात पैदा हो गए हैं. पहले एक महीने में 30 से 40 हजार रुपये तक की कमाई हो जाती थी, लेकिन अब 15-20 हजार रुपये भी बड़ी मुश्किल से कमा पा रहे हैं.
सबसे पहले हमने हेयर ड्रेसर की दुकान पर जाकर बातचीत. हेयर ड्रेसर कृष्ण और सोनू ने बताया कि पिछले साल कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के बाद लगभग 3 महीने पहले ही यहां दोबारा काम शुरू हुआ था. सब पहले की तरह ठीक होने लगा था, लेकिन अब दोबारा से कोरोना के मामले बढ़ने के कारण उनका काम ठप्प होने लगा है.