करनाल: करनाल पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस के क्राइम डिटेक्टिव स्टाफ ने खेतों से किसानों के कृषि यंत्र चुराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है.
कृषि यंत्र चुराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ , देखें वीडियो पुलिस के क्राइम डिटेक्टिव स्टाफ इंचार्ज निरीक्षक विरेन्द्र राणा को गुप्त तरीके से एक कृषि यंत्र चुराने वाले गिरोह के संबंध में सूचना प्राप्त हुई. सूचना मिलते ही निरीक्षक विरेन्द्र राणा ने एएसआई हिम्मत सिंह की अध्यक्षता में एक टीम को तुरंत मेरठ रोड़ करनाल के लिए रवाना किया.
ये भी पढ़ें-पानीपत में आधुनिकतम जेल बनकर तैयार, 'सुरक्षा ऐसी कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता'
नाकाबंदी कर पकड़े गए शातिर चोर
एएसआई हिम्मत सिंह ने मेरठ रोड़ करनाल पर शुगर मिल्ज से आगे निकलकर अपनी टीम के साथ नहर पूल पर पहुंचकर नाकाबंदी की. जिसके दौरान वाहनों की चेकिंग की जाने लगी और काफी देर के बाद जैसे ही ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर आरोपी गिरोह नाकाबंदी वाले स्थान के नजदीक पहुंचे तो पुलिस टीम ने उन्हें इस बात का एहसास तक नहीं होने दिया कि ये नाकाबंदी उनके लिए की गई है और जैसे ही वे नाकाबंदी वाले स्थान पर पहुंचे तो पुलिस टीम द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
ट्रैक्टर ट्रॉली बरामद
आरोपियों का नाम मनीष उर्फ मनीषा, कर्मबीर उर्फ गोलु और रिन्कू है. तीनों करनाल जिले के रहने वाले हैं. मौके पर ही आरोपियों के कब्जे से ट्रैक्टर ट्रॉली उसमें चोरी का सुहागा बरामद किया गया.
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने और भी कई वारदातों का खुलासा किया गया. फिलहाल पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों को अदालत के सामने पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया गया.