करनाल:जिले ने अपनी पहली कोरोना जंग जीत ली है. करनाल अब सेफ जोन की और अग्रसर है. यहां मौजूद सभी कोरोना मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. करनाल में अब कोई भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं है.
करनाल में अब नहीं कोरोना का एक भी मरीज! करनाल में दो कोरोना पीजिटिव मरीज थे, जिन की पहली रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अभी इनकी दूसरी रिपोर्ट आनी बाकी है. गौरतलब है कि करनाल में 6 पीजिटिव मरीज आए थे, जिसमें एक कि मौत हो चुकी बाकी 5 अब ठीक हो गए हैं.
कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के निदेशक डॉ. जगदीश चंद दुरेजा ने बताया कि यहां भर्ती दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहली रिपोर्ट नेगेटिव आई है. दो रिपोर्ट आने के बाद इन्हें डिस्चार्ज किया जाएगा. दुरेजा ने बताया कि फिलहाल जिले में कोई भी मरीज पॉजिटिव नहीं हैं.
ये जिले वासियों के लिए अच्छी खबर है. निदेशक ने बताया कि अब सभी सैम्पल कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज लैब में ही टेस्ट किए जा रहे हैं और सब रिपोर्ट नेगेटिव मिली हैं.
ये भी पढ़ें- कोरोना से जंगः आयुर्वेदिक उपायों से बढ़ाए अपनी इम्युनिटी पावर