करनाल: हरियाणा में नवनियुक्त कांस्टेबल की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी हो गई है. बताया जा रहा है कि इसके बाद अब हरियाणा में पुलिस जवानों की कमी नहीं रहेगी. मधुबन पुलिस अकादमी में इन सभी पांच हजार जवानों को बटालियन बनाकर मेडिकल के लिए अलग- अलग जिलों में भेजा जा रहा है.
हरियाणा में पुलिसकर्मियों की कमी होगी पूरी, पांच हजार जवानों की हुई भर्ती - हरियाणा समाचार
मधुबन पुलिस अकादमी में इन सभी पांच हजार जवानों को बटालियन बनाकर मेडिकल के लिए अलग- अलग जिलों में भेजा जा रहा है.
डिजाइन फोटो
गौरतलब है कि पहली बार प्रदेश में इतनी तेजी से भर्ती प्रक्रिया पूरी की गई है. जिसमें पोस्ट ग्रेजुएट से लेकर डिप्लोमा होल्डर तक युवा शामिल हैं. बता दें, इन जवानों में ऐसे भी युवा शामिल हैं जिनके परिवार में अब तक कोई भी सरकारी नौकरी में नहीं था. ऐसे में उनके अंदर अब समाज सेवा का उत्साह देखते ही बनता है. जानकारी के मुताबिक, अब मेडिकल होने के बाद जल्द ही इन सभी को बेल्ट नंबर दे दिया जायेगा.