करनाल: जिले में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. करनाल के प्योंत गांव में बाइक और पिकअप की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटे की मौत हो गई. जबकि एक महिला को कल्पना चावला अस्पताल में गंभीर हालत में करवाया भर्ती गया है. हादसे के बाद मृतकों के गांव में मातम का माहौल है.
जानकारी के मुताबिक एक बाइक पर बेटा, उसकी पत्नी और उसकी मां अपनी रिश्तेदारी में जाने के लिए शेखुपुरा गांव से करनाल शहर के लिए निकले थे, लेकिन रास्ते में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जिसमें बाइक सवार तीन लोगों को एक पिकअप वैन ने टक्कर मारी दी.