करनाल:मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर गुरुवार को बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे. जहां अधिवक्ताओं ने अपनी मुख्य मांगे रखी. जिसे मुख्यमंत्री ने स्वीकार की.
गर्दन काटने वाले बयान को सीएम ने बताया सही
इस दौरान उन्होंने गर्दन काटने वाले बयान को सही बताते हुए कहा कि विपक्षी इस बात को हवा देते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं सीएम मनोहर लाल ने कहा कि मुझे पहले लगा कि मैंने कहीं कुछ गलत तो नहीं बोल दिया. लेकिन बाद में सोचा की ये संदेश समाज में जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम कोई राजा-महाराजा नहीं है कि चांदी का मुकुट पहने या पहनाए. हम स्वाभिमानी सेवक हैं. सभी का एक समान सम्मान होना चाहिए.
देखें सीएम मनोहर लाल अपने गर्दन काटने वाले बयान पर क्या दी सफाई 5 साल में मिला जनता का भरपूर सहयोग
वहीं सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हम जनता के सेवक हैं. 5 साल में लोगों का भरपूर साथ मिला. कई लोगों ने कहा नया आदमी है, क्या करेगा, सब कुछ समझने का समय लगा. हमने जनता के हित में वह कार्य किए, जिसकी प्रशंसा ना केवल हरियाणा के लोग बल्कि दूसरे प्रदेश भी करते हैं.
ये था पूरा मामला
आपको बता दे कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो हाथ में फरसा लिए खड़े हैं. फरसा लिए खट्टर जनता से कहते हैं कि फरसा दुश्मनों का नाश करने के लिए है. इस बीच पीछे खड़े बीजेपी के एक नेता ने उन्हें पारंपरिक टोपी पहनाने की कोशिश की. लेकिन सीएम को ये पसंद नहीं आया. बीजेपी नेता ने जैसे ही मनोहर लाल खट्टर को टोपी पहनाई, सीएम ने गुस्से में बीजेपी नेता को गर्दन काटने की धमकी दे दी. यरल वीडियो में सीएम खट्टर कहते हैं कि ये क्या कर रहे हो? गर्दन काट दूंगा तेरी. हटो एक तरफ. इसपर बीजेपी नेता सीएम से माफी मांगते हैं. वीडियो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी शेयर किया है.