करनाल: जिले के मधुबन बाल सुधार गृह में शनिवार रात बाल अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया. बंदियों ने सुधार गृह में रखे फर्नीचर और कम्प्यूटर को तोड़ डाला. बच्चों का इतने से मन नहीं भरा तो सुधार गृह में रखे सामान को आग के हवाले कर दिया. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी और पुलिस बल मौके पर मौजूद रही.
मधुबन बाल सुधार गृह में बच्चों के बीच खूनी संघर्ष, जमकर हुई तोड़फोड़
जिले के मधुबन बाल सुधार गृह में सजा काट रहे बच्चों में शनिवार रात हुए झगड़े में एक बच्चा बुरी तरह से जख्मी हो गया.
मधुबन बाल सुधार गृह
सुधार गृह में खूनी संघर्ष
इस स्पेशल होम में करीब 105 नाबालिग बच्चों को रखा गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सुधार घर मधुबन में सजा काट रहे बच्चों में आपसी झगड़ा हो गया. जिसके बाद बच्चों ने जमकर उत्पात मचाया. इस खूनी संघर्ष में कई लोग घायल भी हुए हैं.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
सूचना पर एसडीएम घरौंडा, डीएसपी और कई आला अधिकारी मधुबन बाल सुधार गृह पहुंचे और मामले की जांच में जुटे हैं.
Last Updated : Apr 1, 2019, 7:15 AM IST