हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

LIVE: कृषि कानूनों के खिलाफ करनाल के इंद्री में महापंचायत., यहां पढ़िए हर अपडेट - कृषि कानूनों के खिलाफ किसान महापंचायत

kisan mahapanchayat in indri of karnal
कृषि कानूनों के खिलाफ करनाल के इंद्री में महापंचायत आज

By

Published : Feb 14, 2021, 9:16 AM IST

Updated : Feb 14, 2021, 4:03 PM IST

15:56 February 14

करनाल के इंद्री में राकेश टिकैत का बयान

  • किसानों के हक में सरकार को बात करनी होगी
  • हम सरकार को चैन से नहीं बैठने देंगे
  • संसद में किसानों के लिए मौन का मजाक उड़ाया
  • पूरे देश से किसान से सस्ते में फसल खरीदकर हरियाणा में बेची जाती है
  • एमएसपी की गारंटी सरकार को देनी पड़ेगी
  • ये व्यापारियों के हक के कानून हैं
  • कानून बनने से पहले ही गोदाम बना दिए गए
  • गरीब की रोटी तिजोरी में नहीं जाने देनी
  • जैसे पेट्रोल की कीमत बढ़ती है वैसे रोटी की कीमत बढ़ेगी
  • गुजरात के किसानों को भी आजादी दिलवानी है
  • हम पूरे देश में जाएंगे- राकेश टिकैत

14:11 February 14

किसान महापंचायत में पहुंचे राकेश टिकैत और गुरनाम चढूनी

किसान महापंचायत में पहुंचे राकेश टिकैत और गुरनाम चढूनी
  • किसान महापंचायत में पहुंचे राकेश टिकैत और गुरनाम चढूनी
  • संयुक्त किसान मोर्चे के बड़े नेता पहुंचे कार्यक्रम स्थल पर

13:06 February 14

किसान महापंचायत में किसानों की भारी भीड़

किसान महापंचायत में किसानों की भारी भीड़
  • करनाल में किसान महापंचायत में भीड़ जुटनी हुई शुरू
  • दोपहर 2 बजे पहुंचेंगे किसान संयुक्त मोर्चे के किसान नेता
  • कृषि कानूनों के विरोध में किसान महापंचायत का आयोजन

12:01 February 14

किसान महापंचायत की तैयारियां पूरी

हमारे संवाददाता मुनीष ने महापंचायत की तैयारियों का जायजा लिया

करनाल के इंद्री की अनाज मंडी में आज किसानों की महापंचायत आयोजित की गई है. जिसमें किसानों के पहुंचने का दौर भी जारी है. इस किसान महापंचायत में राकेश टिकैत, गुरनाम सिंह चढूनी समेत किसान संयुक्त मोर्चा के कई बड़े किसान नेता पहुंचेंगे. 

कहीं ना कहीं इस महापंचायत को करनाल जिले में करना इसलिए भी अहम माना जा रहा है. क्योंकि करनाल सीएम सिटी भी है. करनाल के अंतर्गत ही इंद्री विधानसभा भी आती है. इसलिए बीजेपी पर दबाव डालने के लिए यहां पर किसान महापंचायत का आयोजन किया गया है. मौके से हमारे संवाददाता मुनीष ने तैयारियों का जायजा लिया.

11:45 February 14

महापंचायत में किसानों के पहुंचने का दौर जारी

महापंचायत में किसानों के पहुंचने का दौर जारी

करनाल के इंद्री कस्बे में आज किसानों की किसान महापंचायत आयोजित की गई है. जिसमें संयुक्त किसान मोर्चा के कई बड़े किसान नेता पहुंचेंगे. महापंचायत में पहुंचने के लिए किसानों के पहुंचने का सिलसिले का दौर शुरू हो चुका है. किसान ट्रैक्टर पर सवार होकर महापंचायत में शामिल होने आ रहे हैं.

11:05 February 14

दोपहर 1 बजे तक महापंचायत में पहुंचेंगे राकेश टिकैत

किसान महापंचायत की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. आयोजकों के मुताबिक किसान नेता राकेश टिकैत दोपहर 1 बजे तक महापंचायत में पहुंचेंगे.

08:55 February 14

किसान महापंचायत लाइव अपडेट

करनाल: तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में करनाल के इंद्री में किसानों की महापंचायत.

Last Updated : Feb 14, 2021, 4:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details