करनाल: प्रदेश में निजाम बदलता रहा. लेकिन हालात वैसे ही आधे अधूरे आज भी हैं. हरियाणा में तमाम दावों वादों के साथ सरकार बदली, सत्ता बदली लेकिन यूपी की सीमा से करनाल के शेरगढ़ टापू तक बनने वाला पुल आज भी अधूरा है.
लोग जान जोखिम में डालकर करते हैं सफर
यहां के लोग पिछले कई सालों से विकास की राह ताक रहे हैं. लोग उम्मीद लगाए हुए हैं कि शायद कभी तो ये पुल बनकर तैयार होगा. हरियाणा से यूपी जाने वाले लोग रोजाना जान जोखिम में डालकर आते जाते हैं. लेकिन सरकार को इसकी परवाह नहीं है.
क्लिक कर देखिए कैसे लोगों की छोटी सी चूक उनकी जान पर भारी पड़ सकती है अरसे से देख रहे टूटा पुल
कभी-कभी तो लोग समय बचाने के लिए जान हथेली पर रखकर नाव से यमुना नदी पार करते हैं. ETV भारत के संवाददाता ने जब यमुना के रास्ते यूपी आने-जाने वाले लोगों से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि ये टूटा पुल देखते हुए तो हमें अरसा हो गया.
'चुनाव जीतने के बाद नेताओं के वादे हवा हो जाते'
नेता आते हैं वोट मांगने के लिए वादे करते हैं. लेकिन जब वो जीत जाते हैं तो इनके सारे वादे हवा हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि इस पुल पर कब काम शुरू होता है और कब बंद हो जाता है पता ही नहीं चलता. अभी फिलहाल यहां काम शुरू हुआ है पर कब तक चलेगा. इसका पता नहीं है.
क्लिक कर सुनिए लोगों का क्या कुछ है कहना शिकायत आने पर होगी कार्रवाई
वहीं जब इस मामले में करनाल उपायुक्त से बात की गई तो उनका कहना था कि ये पुल यूपी सरकार की तरफ से बनवाया जा रहा है और बात नाव में बैठकर लोगों के जाने आने की है, तो मेरे पास जैसे ही कोई शिकायत आएगी उसपर कारवाई की जाएगी.