करनाल: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि छात्र की मौत पर विरोध-प्रदर्शन कर रहे छात्रों के समूह को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने शुक्रवार को लाठीचार्ज किया.
जिसके बाद से ये मामला तूल पकड़ता जा रहा है. जिसे देखते हुए उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ITI संस्थान पहुंचे. जहां उन्होंने कॉलेज प्रबंधक समेत अध्यापकों से बातचीत की. इस दौरान पुलिस द्वारा पकड़े गए छात्रों के परिवार वाले भी मौजूद रहें.
'पुलिस ने की गलत कार्रवाई'
पीड़ित परिजनों का कहना है कि पुलिस की कार्रवाई गलत है. पुलिस बच्चों को क्लास से उठाकर ले गई है. जिन्होंने हंगामा किया वो तो मौके से भाग गए और पुलिस ने हमारे बच्चे पकड़ लिए. इतना ही नहीं छात्रों के परिजनों ने सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर डीसी को ज्ञापन सौंपा है.
'अध्यापकों पर भी पुलिस ने बरसाई लाठियां'
वहीं कॉलेज प्रिंसिपल का कहना पुलिस ने अध्यापकों पर जमकर लाठियां बरसाई और बेगुनाहों की पिटाई की. इतना ही नहीं प्रिसिंपल ने इस पूरे मामले को शर्मनाक बताया.
'दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई'
वहीं करनाल उपायुक्त का कहना है कि सारी जानकारी कमेटी बनाकर दी जाएगी. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इससे पहले उन्होंने कहा था कि शरारती तत्वों ने गलत तरीके से जाम लगाने की कोशिश की थी. जिसकी वजह से उनपर लाठियां बरसानी पड़ीं.
शुक्रवार को पुलिस ने छात्रों पर किया लाठीचार्ज
गौरतलब है कि शुक्रवार को हरियाणा रोडवेज की बस से ITI छात्र की दुर्घटना में मौत हो गई थी. जिसके बाद छात्रों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. पुलिस और छात्रों के बीच पथराव हुआ. जिसके बाद कॉलेज कैंपस में घुसकर पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज किया और कई छात्रों को हिरासत में लिया.