हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

करनाल पुलिस ने एटीएम चोर को किया गिरफ्तार - करनाल चोर गिरफ्तार

करनाल पुलिस ने एक एटीएम चोर को गिरफ्तार किया है, आरोपी एटीएम में गड़बड़ी कर लोगों के पैसे निकाल लेता था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को हांसी चौक से गिरफ्तार किया है. जिसे शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा.

Karnal police arrested an ATM thief
करनाल पुलिस ने किया एक एटीएम चोर को गिरफ्तार

By

Published : Jun 20, 2020, 10:31 AM IST

करनाल: पुलिस ने एटीएम चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, बताया जा रहा है कि बीते दिनों हांसी चौक स्थित एक एटीएम पर दो युवक आए थे. जिन्होंने मौका पाकर एटीएम मशीन में रुपये निकलने वाली जगह पर एक प्लेट फिट कर दी थी, ताकि कोई भी व्यक्ति रुपये निकालने के लिए आए तो रुपये बाहर निकलने की बजाय उस प्लेट में जा गिरें और वो मौका पाकर उन रुपयों को लेकर फरार हो जाएं.

लेकिन जैसे ही वो दोनों युवक प्लेट लगाकर बाहर जाने लगे तो बैंक शाखा के मैनेजर को उनकी हरकत पर शक हुआ. मैनेजर ने एटीएम में जाकर देखा तो उस प्लेट को अपने कब्जे में लिया और इसकी शिकायत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना सिटी करनाल में दी, जिसके बाद पुलिस ने धारा 379, 420, 511 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलास शुरू कर दी, काफी तलास के बाद पुलिस ने एक आरोपी सुनील कुमार को गुप्त सूचना के आधार पर हांसी चौक से गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़िए :बड़ी खबर: हरियाणा में अब 2400 रुपये में होगा कोरोना वायरस टेस्ट

पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ जीआरपी थाना में पहले भी धोखाधड़ी का मामला दर्ज है. वहीं आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया की वो फल की रेहडी लगाने का काम करता है और जल्दी अमीर बनने के लालच में धोखाधडी और चोरी की वारदातों को अंजाम देता है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक बाइक काबू की है. पुलिस ने बताया कि आरोपी को शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details