करनाल: पुलिस ने एटीएम चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, बताया जा रहा है कि बीते दिनों हांसी चौक स्थित एक एटीएम पर दो युवक आए थे. जिन्होंने मौका पाकर एटीएम मशीन में रुपये निकलने वाली जगह पर एक प्लेट फिट कर दी थी, ताकि कोई भी व्यक्ति रुपये निकालने के लिए आए तो रुपये बाहर निकलने की बजाय उस प्लेट में जा गिरें और वो मौका पाकर उन रुपयों को लेकर फरार हो जाएं.
लेकिन जैसे ही वो दोनों युवक प्लेट लगाकर बाहर जाने लगे तो बैंक शाखा के मैनेजर को उनकी हरकत पर शक हुआ. मैनेजर ने एटीएम में जाकर देखा तो उस प्लेट को अपने कब्जे में लिया और इसकी शिकायत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना सिटी करनाल में दी, जिसके बाद पुलिस ने धारा 379, 420, 511 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलास शुरू कर दी, काफी तलास के बाद पुलिस ने एक आरोपी सुनील कुमार को गुप्त सूचना के आधार पर हांसी चौक से गिरफ्तार कर लिया.