करनाल: निकाय चुनाव को लेकर शनिवार को करनाल में बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी (Karnal BJP meeting) की एक अहम बैठक होने जा रही है. जिसमे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सहित, प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनकड़ समेत कई नेता शामिल होंगे. बैठक में प्रदेश की 90 विधानसभाओं के बीजेपी प्रत्याशी और मौजूदा विधायक हिस्सा लेंगे. बता दें कि आने वाला समय में निकाय चुनाव और पंचायतीराज चुनाव होने हैं जिसको लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है.
कल होने वाली बीजेपी की इस अहम बैठक में चुनावों को लेकर चर्चा होगी और पार्टी के कार्यकर्ताओं को मुख्यरूप से जिमेदारियां सौंपी जाएगी. वहीं दूसरी तरफ किसानों ने भी रंग में भंग डालने की पूरी तैयारी की हुई है. किसानों की तरफ से आह्वान किया गया है कि इस बैठक का उनकी तरफ से कड़ा विरोध (Farmers BJP program protest) किया जाएगा. किसान नेता जगदीप औलख ने कहा कि शनिवार सुबह साढ़े 9 बजे सभी किसानों एकजुट होकर बीजेपी के खिलाफ रणनीति बनाएंगे.