हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

करनाल कल्पना चावला अस्पताल की नर्स कोरोना से संक्रमित

करनाल में जैसे जैसे कोरोना के लगातार नए टेस्ट लिए जा रहे हैं वैसे वैसे स्थिति साफ होती नजर आ रही है. करनाल में अब कोरोना का एक और नया मरीज सामने आ गया है.

nurse corona positive karnal
nurse corona positive karnal

By

Published : Apr 12, 2020, 12:01 PM IST

करनाल: सीएम सिटी करनाल में कोरोना का एक और नया मरीज सामने आ गया है जो कि कल्पना चावला हॉस्पिटल में स्टाफ नर्स हैं. करनाल में कोरोना के कुल 6 मरीज हो गए हैं, जिनमें से एक की इलाज के दौरान चंडीगढ़ पीजीआई में मौत हो गई थी. फिलहाल करनाल में 5 कोरोना पॉजिटिव केस हैं.

करनाल में कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, करनाल में अब एक स्टाफ नर्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है. ये नर्स करनाल के कल्पना चावला हॉस्पिटल में काम करती हैं और पॉजिटिव केस के संपर्क में आने के बाद इनके सैंपल लिए गए थे. नर्स करनाल की अशोका कॉलोनी में रहती हैं. उस इलाके को सील कर दिया है और आस-पास के घरों के लोगों की भी स्क्रीनिंग की जाएगी. नर्स के संपर्क में जो लोग आए उनके भी सैंपल लिए जाएंगे.

करनाल कल्पना चावला अस्पताल की नर्स कोरोना से संक्रमित.

ये भी पढ़ें-लॉकडाउन के दौरान चंडीगढ़ में हुआ सड़क हादसा

फिलहाल करनाल में 5 एक्टिव केस हैं जिनमें से 3 की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. करनाल के जिस लड़के के पिता की मौत कोरोना से संक्रमित होने के कारण हो गई थी उसकी दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. फिलहाल सबका इलाज करनाल के कल्पना चावला मेडिकल हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में चल रहा है.

बहरहाल जहां-जहां पर कोरोना से जुड़े हुए मामले सामने आए हैं, पुलिस ने इन सभी जगहों पर नज़र बना रखी है. उन लोगों की भी स्क्रीनिंग की जा रही है जो लोग कोरोना पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आए हैं ताकि सबकी समय पर जांच हो सके और कोरोना के मरीजों की संख्या को बढ़ने से रोका जा सके.

ये भी पढ़ें-जींद में लॉकडाउन की पालना को लेकर नाके पर चली गोली

ABOUT THE AUTHOR

...view details