हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

haryana top 10 news today
haryana top 10 news today

By

Published : Aug 29, 2020, 5:06 PM IST

1. हरियाणा के कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला मिले कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया क्वारंटीन

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी है. उन्होंने कहा कि है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं वे सभी आइसोलेट होकर अपना कोरोना टेस्ट करवा ले.

2. नूंह में कोरोन का कहर जारी, 9 नए मामले आए सामने

नूंह में कोरोना वायरस के 9 नए मामले सामने आए. वहीं 3 लोगों के स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिया गया. जिले में फिलहाल कोरोना वायरस के 69 एक्टिव केस हैं.

3. फुटबॉलर संदेश झिंगन को मिला अर्जुन अवॉर्ड, कबड्डी कोच कृष्ण हुड्डा द्रोणाचार्य से सम्मानित

फुटबॉलर संदेश झिंगन और कबड्डी कोच कृष्ण कुमार हुड्डा को खेल पुरस्कारों से सम्मानित किया गया. फुटबॉलर संदेश झिंगन को भी अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा गया और कबड्डी कोच कृष्ण कुमार को द्रोणाचार्य अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.

4. 'मुख्यमंत्री खुद तो मेदांता में इलाज करवा रहे हैं, लेकिन जनता को सरकारी अस्पतालों के भरोसे छोड़ रखा है'

शनिवार को एक प्रेसवार्ता के दौरान रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये हरियाणा के नागरिकों को कीड़े मकोड़े समझते हैं, क्योंकि खुद फाइव स्टार अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं और लोगों को अव्यवस्थित सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए छोड़ दिया है.

5. 'पंजाब की तरह कृषि अध्यादेशों के खिलाफ केंद्र को प्रस्ताव भेजे हरियाणा सरकार'

पंजाब विधानसभा ने एक प्रस्ताव पास करते हुए केंद्र सरकार द्वारा जारी तीन कृषि अध्यादेशों और संभावित बिजली संशोधन बिलों को खारिज कर दिया है. महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने हरियाणा सरकार को भी ऐसा करने की मांग की है.

6. स्टेडियम नहीं अब मैदान बनाने पर दिया जाएगा जोर: संदीप सिंह

नेशनल स्पोर्ट्स-डे के मौके पर खेल मंत्री संदीप सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से खेल विभाग के अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं. इस कॉन्फ्रेंस में संदीप सिंह के साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी शामिल हुए.

7. पंचकूला: JEE और NEET की परीक्षा को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन

पंचकूला में JEE और NEET की परीक्षा को लेकर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और सिटी मजिस्ट्रेट को शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल के नाम का ज्ञापन सौंपा.

8. बाजार बंद को लेकर सिरसा व्यापार मंडल ने दी सरकार को चेतावनी

सिरसा व्यापार मंडल ने सोमवार और मंगलवार बाजार बंद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. व्यापारियों का कहना है कि व्यापारियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार अपना ये फैसला वापस ले नहीं तो व्यापारी सोमवार और मंगलवार को बाजार खोलने के लिए मजबूर होंगे.

9. नारनौल में बीजेपी नेता के बेटे को घर में घुसकर मारी गोली, 50 लाख की रंगदारी की मांग

नारनौल बीजेपी नेता से 50 लाख रुपये रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. बीती रात बदमाश बीजेपी नेता के बेटे के पैर में गोली मारकार फरार हो गए थे. बदमाशों ने बीजेपी नेता के बेटे को एक पर्ची भी दी थी. जिसमें 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी.

10. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को सता रहा एनकाउंटर का डर, HC ने सरकार से मांगा जवाब

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को हरियाणा पुलिस से फर्जी एनकाउंटर का डर सता रहा है. इस संबंध में उसने पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की. अब हाईकोर्ट ने इस मामले में हरियाणा सरकार से जवाब तलब किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details