करनाल: कांवड़ यात्रा के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और आवश्यक जानकारी एकत्रित करने के लिए सभी थाना प्रभारी व चौकी इंचार्जों को आवश्यक दिशा निर्देश (haryana Police guideline on Kanwar Yatra) दिए गये हैं. इसके साथ ही कांवड़ लेने के लिए जाने वाले सभी श्रद्वालुओं से अपील करते हुए कहा गया है कि जाने से पहले संबधित थाने में अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि की जानकारी जरूर जमा करायें ताकि कांवड़ यात्रा के दौरान किसी प्रकार की समस्या होने पर संबंधित प्रदेश की पुलिस से तुरंत मदद पहुंच सके.
करनाल पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने कांवड़ मेला यात्रा के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मध्यनजर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश सभी थाना इंचार्जों को दिये हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान जिन रास्तों से कांवड़ियों के गुजरने की संभावना है, उन रास्तों पर पुलिस की पर्याप्त तैनाती की गई है. अगर कोई सड़क दुर्घटना होती है तो उस समय पुलिस द्वारा तुरंत एक्शन लिया जाएगा. साथ ही मेडिकल की सुविधा उपलब्ध करवाने का ध्यान भी रखा गया है. कांवड़ यात्रा को सुगम बनाने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य के उन जिलों के प्रशासन के साथ भी समन्वय स्थापित किया गया है, जिन जिलों की सीमा करनाल जिले से लगती है. गंगाराम पूनिया ने कहा कि कांवड़ यात्रा एक अच्छे उद्देशय के लिए की जाती है. इसलिए कोई भी व्यक्ति इस यात्रा में नशा करके व किसी प्रकार का हथियार लेकर ना चले. किसी भी प्रकार की हुडदंग बाजी ना करें.
इसके अतिरिक्त रजिस्ट्रेशन के लिए उत्तराखंड पुलिस द्वारा भी ऑनलाईन पोर्टल खोला गया है. सभी श्रद्धालुओं से इस पोर्टल पर भी रजिस्ट्रेशन करवाने की अपील की गई है. पुलिस की कोशिश है कि कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े. कांवड़ यात्रा 14 जुलाई से 26 जुलाई तक चलेगी. श्रद्धालु हरिद्वार (उत्तराखंड) से कांवड़ लेकर अपने गंतव्य की तरफ प्रस्थान करेंगे.