करनाल: सीएम सिटी करनाल में आज बीजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी की अहम बैठक (Karnal BJP meeting) हुई. इस दौरान किसानों ने भी विरोध जताते हुए जोरदार प्रदर्शन (farmer protest) किया. जब बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ की गाड़ी बसताड़ा टोल प्लाजा पर निकल रही थी तो कुछ किसानों ने इस दौरान ओपी धनखड़ की गाड़ी पर डंडे बरसाए. वहीं किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज (karnal farmer lathi charge) करना पड़ा. जब किसान और पुलिस आमने-सामने हुए तो पुलिस की तरफ से लाठीचार्ज किया जा रहा था तो वहीं किसानों की तरफ से पत्थरबाजी की गई.
वहीं इस हंगामे के बाद पुलिस ने कई किसानों को गिरफ्तार भी किया जिनकी रिहाई की मांग को लेकर गुरनाम सिंह चढूनी बसताड़ा टोल प्लाजा पर पहुंचे. उन्होंने मंच से कहा कि अगर पुलिस प्रशासन गिरफ्तार किए गए किसानों को शनिवार शाम तक रिहा नहीं करता है तो बसताड़ा टोल प्लाजा को अनिश्चितकालीन के लिए जाम कर दिया जाएगा.