करनाल: एकतरफहरियाणा में आसमान से बरस रही आग ने आम जनमानस का जीना दुश्वार कर दिया है, वहीं राज्य में बार-बार लग रहे बिजली के कटों ने लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हरियाणा में बिजली का संकट और गहरा गया (ELECTRICITY PROBLEM IN HARYANA) है. प्रदेश में बिजली की किल्लत की वजह से छोटे उद्योगों का काम भी प्रभावित हो रहा (ELECTRICITY CUTS AFFECTING SMALL TRADERS) है. इस वजह से कारोबारियों को अपना घर खर्च चलाना मुश्किल हो गया है. हालांकि प्रदेश सरकार का दावा है कि वह जल्द बिजली की समस्या से लोगों को राहत देगी.
प्रदेश के करनाल जिले के भी हालात कुछ ऐसे ही (ELECTRICITY PROBLEM IN KARNAL) हैं. जिले में शहर के साथ-साथ ग्रामीण इलाके भी बिजली की समस्या से अछूते नहीं रह गए हैं. बता दें, ग्रामीण क्षेत्रों में पहले लगभग 14 से 18 घंटे बिजली आती थी लेकिन अब हालात ऐसे है कि विभाग द्वारा अब सिर्फ 5 से 10 घंटे ही बिजली की आपूर्ति की जा रही है. वहीं शहर की बात करें तो शहर में लगभग 24 घंटे बिजली दी जाती थी लेकिन अब सिर्फ 10 घंटे ही बिजली दी जा रही है.
हरियाणा बिजली संकट: छोटे उद्योग कारोबारियों की बढ़ी मुश्किलें, रोजाना काम हो रहा प्रभावित करनाल के 5000 कारोबारी हुए प्रभावित:लोगों की माने तो बिजली विभाग ने इन कटों की कटौती कम दिखाई है, लेकिन कट ज्यादा लग रहे हैं. जिसके कारण लोगों गर्मी से परेशान तो है ही वहीं दूसरी ओर छोटे उद्योग कारोबारियों का काम भी प्रभावित हुआ है. कारोबारियों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है. बता दें, जिला कर करनाल में लगभग 5000 के करिब छोटे कारोबारी हैं जो बुरे तरीके से प्रभावित हो रहे हैं. कारोबारियों को अपना घर खर्च तक चलाना मुश्किल हो गया है.
करनाल में बिजली कटौती के कारण छोटे उद्योग कारोबारियों की बढ़ी मुश्किलें आइसक्रीम कारोबारियों की बढ़ी मुश्किलें: जिले के आइसक्रीम और कोल्ड ड्रिंक विक्रेता सुमित कुमार का कहना है कि वह आइसक्रीम और कोल्ड ड्रिंक का होलसेल का काम है जो बिजली की कमी के चलते काफी प्रभावित हुआ (ELECTRICITY CUTS AFFECTING KARNAL TRADERS) है. उन्होंने कहा बिजली के कट के कारण उनका सारा सामान खराब हो रहा है जिससे उन्हें काफी नुकसान पहुंता है. ऐसे में उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द इस समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रदेश सरकार से गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ें:बिजली कट से परेशान लोगों का टूटा सब्र, पानीपत में हाईवे जाम कर किया प्रदर्शन
जिले के वेल्डिंग कारोबारियों का ठप: वहीं वेल्डिंग का काम करने वाले धर्मवीर का कहना है कि उनका पूरा काम बिजली पर ही निर्भर करता है, लेकिन बार-बार लग रहे बिजली के कट उनके लिए परेशानी का सबब बन गए हैं. उनका काम लगभग पूरी तरह से चौपट होने के कगार पर पहुंच गया (ELECTRICITY CUTS AFFECTING SMALL TRADERS) है. कारीगर पर भी काम पर नहीं आ पा रहे है और न ही जो डिमांड है वह पूरी कर पा रहे हैं. जिससे उनको अपना खर्चा चलाना भी मुश्किल हो गया है.
कुल मिलाकर बिजली की कटौती के कारण हर वर्ग प्रभावित हो रहा है. जो लोग छोटे-छोटे उद्योग लगाकर अपनी रोजी-रोटी चला रहे हैं उन पर भी बिजली की मार का काफी असर पड़ा (ELECTRICITY PROBLEM IN KARNAL) है. जिससे वह कर्ज में डूबते जा रहे हैं. आने वाले एक दो महीने अगर हालात ऐसे ही रहे तो उद्योग धंधे होने की कगार पर पहुंच जाएंगे. अब देखना यह होगा कि सरकार कब तक लोगों को बिजली समस्या से निजात दिला पाती है.