करनाल: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को वोटिंग होगी. इन चुनावों में मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए कांग्रेस और बीजेपी समेत सभी दल एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं. इसी कड़ी में आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हरियाणा के करनाल जिले की असंध विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने बीजेपी के लिए जनता से वोटों की अपील की.
'राफेल होता तो एयर स्ट्राइक के लिए बालाकोट नहीं जाना पड़ता'
यहां राजनाथ सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी बख्शीश सिंह विर्क के लिए जनता से वोटों की अपील की. वहीं उन्होंने कहा कि अगर हमारे पास राफेल लड़ाकू विमान होता तो मुझे लगता है कि हमें बालाकोट एयर स्ट्राइक के लिए पाकिस्तान जाने की जरूरत नहीं पड़ती. हम भारत में बैठकर भी वहां के आतंकियों को खत्म कर सकते थे.
राजनाथ सिंह बोले- राफेल होता तो एयर स्ट्राइक के लिए बालाकोट नहीं जाना पड़ता 'राफेल की पूजा करने पर कांग्रेस ने विवाद खड़ा कर दिया'
राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं साधारण परिवार का हूं. मुझे लगा कि यह एक नया प्लेन है तो इसकी हमें पूजा करनी चाहिए. नारियल भी फोड़ा. अब यहां कांग्रेस के लोगों ने विवाद खड़ा कर दिया. बता दें कि दशहरा के मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह फ्रांस गए थे. वहां पर उन्होंने राफेल की पूजा भी की थी. जिस पर विवाद हो गया था.
14 अक्टूबर को चुनावी रण में उतरेगा बीजेपी का सबसे बड़ा महारथी
वहीं हरियाणा का चुनावी रण फतह करने के लिए बीजेपी के सबसे बड़े महारथी पीएम नरेंद्र मोदी भी लोगों को साधने की कोशिश करेंगे. रैलियां ऐसे तय की गई हैं, जिनके जरिए पूरे हरियाणा को कवर किया जाएगा. 14 अक्टूबर को बल्लभगढ़, 15 को कुरुक्षेत्र और दादरी, 18 अक्टूबर को हिसार में पीएम नरेंद्र मोदी रैलियां करेंगे.
21 अक्तूबर को हरियाणा में होगा मतदान
आपको बता दें कि हरियाणा में 90 सीटों के लिए मतदान 21 अक्तूबर को होगा. चुनाव का रिजल्ट 24 अक्तूबर को आएगा. हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल दो नवंबर को खत्म हो रहा है. प्रचार के लिए हरियाणा में कई स्टार प्रचारक भी मोर्चा संभाले हुए हैं.
ये भी पढ़ें- INLD ने जारी किया घोषणा पत्र, सरकार बनने पर होगा किसानों का कर्ज माफ