करनालःसीएम सिटी में व्यापारी अधिकारियों से परेशान होकर प्रदर्शन पर उतर आए हैं. व्यापारियों का कहना है कि आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारी उनकी गाड़ियों को रोककर उनसे मोटी रकम रिश्वत के रूप में वसूलते हैं. अधिकारियों ने चारों तरफ अपना जाल फैला रखा है और बिना सेटिंग के एक भी गाड़ी को निकलने नहीं दिया जाता है.
परेशान ट्रांसपोर्टर्स ने किया प्रदर्शन
खुद को अधिकारियों की मनमानी से परेशान बताते हुए ट्रांसपोर्टर्स और व्यापारियों ने आबकारी एवं कराधान विभाग के दफ्तर जाकर प्रदर्शन किया. उनका कहना था कि इन भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए. ट्रांसपोर्टर्स ने बताया कि ईटीओ प्रशांत कादियान और सतबीर कादियान अपनी मनमानी करते हैं किसी भी गाड़ी को रोककर उसे बंद कर देते हैं और जब तक रिश्वत न दे दी जाए तब तक नहीं छोड़ते हैं. व्यापारियों और ट्रांसपोर्टर्स को मजबूरी में पैसे देने पड़ते हैं क्योंकि गाड़ी में लोड सामान के खराब होने का खतरा रहता है. क्योंकि इन गाड़ियों में ज्यादातर ड्राइ फ्रूट आता है.
कब-कब वसूली का आरोप ?
- 3 मई 2019 को प्रशांत कादियान ने एक गाड़ी रोकी और 2 लाख 25 हजार रुपए तय किये
- 3 अगस्त 2019 को प्रशांत कादियान ने ही गाड़ी पकड़ी और 2 लाख 35 हजार में मामला तय हुआ
- एक कश्मीर के ट्रांसपोर्टर का 5 लाख का चालान करने के नाम पर 2 लाख रुपये में सौदा तय हुआ