करनाल:विधानसभाचुनाव को लेकर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने भी अपने दौरे तेज कर दिए हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री मनोहर लाल करनाल के दौरे पर रहे. इस दौरान करनाल विधानसभा में सीएम के कई कार्यक्रम थे.
'हर कार्यकर्ता मनोहर लाल'
सीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों से कहा कि वो चुनाव की तैयारी में लग जाएं. सीएम की गैरमौजूदगी में हर आदमी और कार्यकर्ता मनोहर लाल बनकर काम करेगा.
करनाल को सौगात
मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनावों की तैयारी पहले से शुरू थी और आज लोगों से विधानसभा के कार्यक्रमों के तहत लोगों से मिल रहा हूं. बीजेपी के 75 पार के लक्ष्य से विपक्ष में गठबंधन की चर्चा चल रही है. इस दौरान सीएम मनोहर लाल ने करनाल को 27 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी. इस परियोजना के तहत सीएम ने कई शिलान्यास और उद्घाटन किए.
'इस बार 75 पार'
सीएम खट्टर ने कहा कि विधानसभा चुनाव में इस बार 75 पार का लक्ष्य रखा गया है. प्रदेश से जैसी सूचना मिल रही है वह पार्टी के लिए अच्छी है लेकिन फिर भी कार्यकर्ताओं को मेहनत करनी चाहिए. आपको बता दें कि सीएम खट्टर 4 अगस्त को सिरसा में होने वाली गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव पर कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया और सभी प्रदेश वासियों को तीज की शुभकामनाएं दी.