करनाल: कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में मधुमक्खियों का छत्ता के टूटने के बाद मधुमक्खियों ने इलाज कराने आए मरीजों पर हमला कर दिया, जिससे अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. जान बचाने के लिए लोग इधर-उधर भागे. जिस मरीज को जहां जगह मिली वो वहीं दुबक कर बचता नजर आया.
कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में मधुमक्खियों का कहर - hindi latest news
मेडिकल कॉलेज में मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. जिससे लोगों में अफरातफरी मच गई.
कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज
कर्मचारियों ने धुएं से मधुमक्खियों को भगाने का प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हुए. कर्मचारी के मुताबिक नगर निगम में कई बारमधुमक्खियों के छत्तों की शिकायत की गई है, लेकिन कोई भी समाधान नहीं हुआ.