हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु का दावा- नरेंद्र मोदी फिर लेंगे प्रधानमंत्री पद की शपथ - हरियाणा

कैप्टन अभिमन्यु भाजपा के कार्यकर्ताओं से मिलने रविवार को करनाल पहुंचे.

कैप्टन अभिमन्यु, वित्त मंत्री, हरियाणा

By

Published : Mar 10, 2019, 7:34 PM IST

करनाल: हरियाणा के वित्त मंत्रीकैप्टन अभिमन्यु भाजपा के कार्यकर्ताओं से मिलने रविवार को करनाल पहुंचे. अभिमन्यु भाजपा के पुराने कार्यकर्ताओं से उनके निवास स्थान में मिले.
इस दौरान कैप्टन अभिमन्यु ने जमकर बीजेपी सरकार के कार्यों की सराहना की. कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि हमारी सरकार के दौरान कार्य जनता हित में हुए हैं. हमने जनता के लिए अनेकों प्रकार की योजनाओं की शुरुआत की जिसका उनको लाभ भी मिल रहा है.

कैप्टन अभिमन्यु, वित्त मंत्री, हरियाणा

अभिमन्यु ने अंतरिम बजट पर कहा कि हमारा अंतरिम बजट देश हित में रहा है. जिसमें हर प्रकार के वर्ग के लोगों के लिए सहूलियत दी गई है.
वहीं, कैप्टन अभिमन्यु ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा अभिमन्यु ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का आज कोई अस्तित्व नहीं रहा है. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि मई 20 से पहले पीएम नरेंद्र मोदी एक बार फिर से पहले से ज्यादा बहुमत से देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details