जींद: जिले में अपराध चरम पर है और लॉकडाउन में ढील मिलने के साथ ही जिले में क्राइम का ग्राफ भी बढ़ने लगा है. ताजा मामला जिले के गांव खरकरामजी का है जहां मंगलवार देर शाम एक शराब ठेकेदार की गोली मार कर हत्या कर दी गई. मामले की सूचना मिलने पर सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.
मामले की गंभीरता को देखते हुए जींद शहर के तीनों एसएचओ और सीआईए इंचार्ज समेत कई अधिकारी अस्पताल में जांच के लिए भी पहुंचे. मिली जानकारी के अनुसार गांव गतौली निवासी सुमित गांव खरकरामजी निवासी शराब ठेकेदार लीला व संदीप के साथ शराब ठेके में साझेदारी किए हुए था.
मंगलवार देर शाम को सुमित अपने दोस्त गांव उगालन निवासी संजय के साथ बाइक पर सवार होकर गांव खरकरामजी चौराहे से गुजर रहा था. उसी दौरान काले रंग के शीशे लगी स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में आए चार-पांच युवकों ने सुमित पर फायरिंग कर दी. जिसमें गोलियां लगने से सुमित गंभीर रूप से घायल हो गया.
ये भी पढ़ें-पलवल के थंथरी गांव में महिला की पत्थरों से पीट-पीट कर हत्या, पड़ोसियों पर हत्या का आरोप
घायल सुमित को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं वारदात को अंजाम देकर गाड़ी सवार युवक फरार हो गए. सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि शराब ठेकेदारों के बीच आउट की शराब बेचने को लेकर हुए विवाद के चलते सुमित की हत्या की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.