हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

जींद में दर्दनाक हादसा, राज्यसभा की दो सीटों पर कांटे की टक्कर, पढ़ें बड़ी खबरें... - अरविंद शर्मा का फिर ग्रोवर पर निशाना

हरियाणा के जींद में मंगलवार को बड़ा हादसा हो (Road Accident In Jind) गया. हरिद्वार से अस्थियां विसर्जन कर लौट रहे नारनौंद के एक परिवार के लोगों की गाड़ी कैथल रोड पर गांव कंडेला के पास ट्रक से टकरा गई. राज्यसभा के लिए हरियाणा की दो सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए आज से नामांकन दाखिल (Rajyasabha election in haryana) होंगे. पढ़ें सुबह 11 बजे तक की हरियाणा की 10 बड़ी खबरें...

Road Accident In Jind
जींद में दर्दनाक हादसा

By

Published : May 24, 2022, 11:06 AM IST

Updated : May 24, 2022, 11:34 AM IST

1. Road Accident In Jind: जींद में तेजरफ्तार ट्रक और पिकअप की टक्कर, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, 17 घायल

हरियाणा के जींद में रात को बड़ा हादसा हो (Road Accident In Jind) गया. हरिद्वार से अस्थियां विसर्जन कर लौट रहे नारनौंद के एक परिवार के लोगों की गाड़ी कैथल रोड पर गांव कंडेला के पास ट्रक से टकरा गई. हादसे में दो महिलाओं समेत 6 व्यक्तियों की मौत हो गई.

2. Rajyasabha Election Haryana: राज्यसभा की दो सीटों पर कांटे की टक्कर, आज से शुरू होगा नामांकन

राज्यसभा के लिए हरियाणा की दो सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए आज से नामांकन दाखिल (Rajyasabha election in haryana) होंगे. उम्मीदवार 31 मई तक नामांकन कर सकेंगे. हरियाणा में राज्यसभा चुनाव दिलचस्प होंगे ये तय है क्योंकि कांग्रेस की कलह बीजेपी के लिए दोनों सीटें जीतने का रास्ता भी खोल सकती है.

3. CM MANOHAR LAL KARNAL TOUR: करनाल के दौरे पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल, करेंगे इतने करोड़ों का उद्घाटन और शिलान्यास

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मंगलवार को करनाल के दौरे पर (CM MANOHAR LAL KARNAL TOUR) रहेंगे. इस दौरान वे करनाल में स्थित पंचायत भवन से 88 करोड़ 29 लाख रुपये की 4 विकासात्मक परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास (INAUGURATE 4 DEVELOPMENT PROJECTS) करेंगे.

4. SURINDER DHIMAN ON ARVIND SHARMA: बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा की बयानबाजी के क्या है मायने? जानिए क्या है राजनीतिक विश्लेषकों की राय

बीजेपी के सांसद अरविंद शर्मा इन दिनों अपने बयानों की वजह से प्रदेश की राजनीति में सुर्खियां बटोर रहे (ARVIND SHARMA STATEMENT) हैं. ऐसे में उनके बयान पर राजनीतिक विश्लेषक क्या कहते है, आइए जानते हैं इस खबर में...

5. ARVIND SHARMA ON MANISH GROVER: अरविंद शर्मा का फिर ग्रोवर पर निशाना, कहा: मुख्यमंत्री भी ग्रोवर के कहने से बाहर नहीं

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर के खिलाफ खुलेआम मोर्चा खोलने वाले रोहतक से भाजपा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा के सुर धीमे नहीं हुए (ARVIND SHARMA ON MANISH GROVER) हैं. सोमवार को एक बार फिर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भी ग्रोवर से बाहर नहीं हैं. पढ़ें पूरी खबर...

6. Textile Owner died due gun shot: गोली लगने से मनोज टेक्सटाइल फैक्ट्री के मालिक की मौत

पानीपत में मनोज टेक्सटाइल कंपनी के मालिक (Manoj Textiles in Panipat) अपूर्व जैन की सर पर गोली लगने से मौत हो गई है. पुलिस द्वारा घटना स्थल से देसी कट्टा भी बरामद किया (Apoorva Jain died due gun shot) है. अभी यह पता नहीं चल पाया है कि आखिर यह मामला हत्या का है आत्महत्या का. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

7. ओवरलोड ट्रक ड्राइवरों को आरटीओ की लोकेशन बताने वाले गिरोह का पर्दाफाश, आरटीओ ड्राइवर ही निकला सरगना

हिसार में रोड एंड ट्रांसपोर्ट ऑफिसर यानि आरटीओ का लोकेशन ओवरलोड ट्रकों को बताने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. हैरान करने वाली बात ये है कि इसका सरगना हिसार आरटीओ (RTO Hisar) का ड्राइवर ही निकला जो ट्रक ड्राइवरों को उनके निकलने की सूचना देता था.

8. सिरसा में टैक्सी चालकों पर तेजधार हथियार से हमला, दो युवक घायल

taxi driver attacked in sirsa: सिरसा में कुछ लोगों ने टैक्सी चालकों पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया. इस हमले में दो लोग घायल बताये जा रहे हैं. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गये.

9. गुरुग्राम में माहिरा बिल्डर के खिलाफ खरीदारों का प्रदर्शन, सरकार से मदद की लगाई गुहार

साइबर सिटी गुरुग्राम के सेक्टर 68 स्थित माहिरा होम्स सोसायटी (mahira homes affordable flats) में फ्लैट के खरीददारों की समस्या खत्म नहीं हो रही है. माहिरा होम्स का लाइसेंस रद्द करने के बाद ग्राहक अभी भी अपने घर के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं. सोमवार को एक बार फिर लोगों ने गुरुग्राम में डीटीपी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया.

10. Farmers protest in Sirsa: किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग

किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज किए गए मुकद्दमों को वापस लिए जाने की मांग को लेकर आज किसान सिरसा के लघु सचिवालय पहुंचे और प्रदर्शन (farmers protest in sirsa) कर उपायुक्त के माध्यम से सीएम को एक ज्ञापन सौंपा. हालांकि किसान दो अलग अलग जत्थेबंदियों में थे. जिसमें एक जत्थेबंदी हरियाणा किसान मंच प्रह्लाद सिंह भारूखेड़ा के नेतृत्व में पहुंची वहीं दूसरी जत्थेबंदी भारतीय किसान एकता लखविंदर सिंह औलख के नेतृत्व में पहुंची.

Last Updated : May 24, 2022, 11:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details