हरियाणा

haryana

जींद में पावर वर्कर यूनियन ने किया निजीकरण का विरोध, सरकार को दी चेतावनी

By

Published : Aug 19, 2020, 12:46 PM IST

ऑल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन वर्कर यूनियन ने कोयला खदानों और पेट्रोलियम कंपनियों को निजी हाथों में देने और बिजली कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर जींद में विरोध प्रदर्शन किया.

Power workers union protest in Jind
जींद में पावर वर्कर यूनियन ने किया निजीकरण का विरोध, सरकार को दी चेतावनी

जींद:ऑल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन वर्कर यूनियन ने कोयला खदानों और पेट्रोलियम कंपनियों को निजी हाथों में देने और बिजली कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर कार्यकारी अभियंता कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

वर्कर यूनियन ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सरकार को चेतावनी देते हुए कहा की अगर सरकार ने समय रहते अपना ये कदम वापस नहीं लिया तो तो कर्मचारी और जनता सरकार के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन करेंगे.

जींद में पावर वर्कर यूनियन ने किया निजीकरण का विरोध, सरकार को दी चेतावनी

वर्कर यूनियन ने कहा कि सरकार कोयला खदानों और पेट्रोलियम कंपनियों को निजी हाथों में देकर खानों और खदानों में काम कर रहे लाखों मजदूरों की रोजी रोटी छीनने में लगी हुई है. जिसके विरोध में ये प्रदर्शन किया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने अगर अपने इस इस फरमान को वापिस नहीं लिया तो वो आंदोलन करेंगे.

ये भी पढ़ें:विश्व फोटोग्राफी दिवस : जानिए फोटोग्राफी का विज्ञान और इतिहास

ABOUT THE AUTHOR

...view details