हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

जींद में धर्म कांटा मालिक की गोली मारकर हत्या - jind murder case

जींद में क्राइम के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. जींद के निदाना गांव में 5 बदमाशों ने एक धर्म कांटा मालिक की गोली मार कर हत्या कर दी, फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

One person shot dead in Jind
जींद में धर्म कांटा मालिक की गोली मारकर हत्या

By

Published : Jun 14, 2020, 5:51 PM IST

जींद:गोहाना रोड स्थित निदाना गांव के पास धर्म कांटे पर सो रहे धर्म कांटा मालिक की पांच हथियारबंद बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक का नाम संदीप बताया जा रहा है जो गांव निदाना का रहने वाला है. मृतक गोहाना रोड पर ढाबा चलाता था.

वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर जींद के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. पुलिस ने मृतक के भाई के बयान पर 5 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मृतक का कहना है कि उसका भाई संदीप धर्म कांटे पर सोया हुआ था. इस दौरान 5 बदमाश आए और उसके भाई संदीप को गोली मार दी.

जींद में धर्म कांटा मालिक की गोली मारकर हत्या

मृतक के भाई का कहना है कि हमलावरों से उनकी कोई जाती दुश्मनी नहीं है. केवल दो-तीन दिन पहले हमलावरों से उसके भाई संदीप की मामूली कहासुनी हुई थी. वहीं पुलिस जांच अधिकारी कुलबीर सिंह ने बताया कि संदीप जो निडाना गांव का निवासी है. जो गोहाना रोड पर एक ढाबा और धर्म कांटा चलाने का काम करता था.

ये भी पढ़िए:सरकारी अस्पताल में इस्तेमाल ना होने वाले वेंटिलेटर्स दिए जाएं प्राइवेट अस्पतालों को- विज

बताया ज रहा है कि मृतक ने ढाबे को किराए पर दिया हुआ था और वो खुद धर्म कांटा चलाता था. बताया जा रहा है कि सुबह करीब 3:00 बजे 5 लोग जो हथियारों से लैस होकर आए और धर्म कांटे पर सो रहे संदीप को गोली मारकर फरार हो गए, संदीप को 3 गोलियां लगी हैं. जांच अधिकारी का कहना है कि हमलावर शराब व्यापारी है. जो संदीप को शराब बेचने के लिए बाध्य कर रहे थे. जिसके चलते बदमाशों ने मृतक को गोली मार दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details