जींद: जुलाना के गांव किलाजफरगढ़ में बैठे किसानों के रेल ट्रैक जाम करने और रेल रोकने के अल्टीमेटम के बाद से ही प्रशासन हरकत में है. हालांकि, किसानों द्वारा अभी रेल रोकने का कार्यक्रम टाल दिया गया है लेकिन एहतियात के तौर पर प्रशासन ने कमर कस रखी है.
किसानों ने 'रेल रोको' कार्यक्रम टाला, भारी पुलिस बल की मौजूदगी में धरना अभी भी जारी - haryana news
किसानों के धरने को लेकर जुलाना में भारी पुलिस बल तैनात किया गया. किसानों ने रेल रोकने का कार्यक्रम टाल दिया है लेकिन धरना अभी भी जारी है और जुलाना में रोहतक रोड को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
farmers protest
बता दें कि गांव किलाजफरगढ़ में 76 दिनों से 8 गांव के किसान धरने पर बैठे हुए हैं. ये किसान नेशनल हाइवे नंबर 152डी के तहत अधिग्रहित की गई जमीन का मुआवजा मार्केट रेट पर देने की मांग कर रहे हैं. किसानों ने संसद घेराव की चेतावनी भी दी है. संसद घेराव की जिम्मेदारी 224 महिला संगठनों ने ली है. 224 महिला संगठनों, 185 किसान संगठनों व 3782 गांवों का समर्थन मिल चुका है.
Last Updated : Jun 27, 2019, 6:54 PM IST