जींद: जैजैवंती गांव के पास बने इस गोविंद धाम का निर्माण सरकार से सीएलयू लिए बगैर ही किया गया था. जिसके चलते जहां एक तरफ तो जमीन मालिक के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है, तो वहीं दूसरी तरफ गोविंद धाम पर पीला पंजा चलाकर आश्रम को तहस नहस कर दिया गया.
अवैध तरीके से बना था गोविंद धाम, प्रशासन ने चलाया पीला पंजा - Jcb machine
दो एकड़ में बने गोविंद धाम पर पीला पंजा चल गया और इसे तहस नहस कर दिया गया. प्रशासन का कहना है कि अवैध तरीके से इस भवन का निर्माण किया गया था.
अवैध तरीके से हुआ था गोविंद धाम का निर्माण
दो एकड़ में बने इस धाम को जेसीबी मशीनों की सहायता से तीन घंटे में गिराया गया. इस धाम में हरियाणा के अलावा दिल्ली और दूसरे प्रदेशों से भी यहां लोग आते थे. अधिकारियों की माने तो जींद-रोहतक नेशनल हाइवे पर खेती योग्य जमीन पर अवैध तरीके से इस भवन का निर्माण किया गया था, इसके लिए प्रशासन द्वारा कई बार जमीन के मालिक को सीएलयू लेने के लिए नोटिस भी दिया जा चुका था .
हर महीने होता था प्रवचन
आपको बता दें कि हर महीने यहां गुरू रणदीप का प्रवचन होता था, लोग कहते है कि अगर किसी व्यक्ति पर किसी तरह का कोई संकट आता था तो गुरू रणदीप उनके संकट को काटने का काम करते थे. लेकिन किसे पता था कि संकट हरने वाला ये गोविंद धाम एक दिन खुद तहस नहस हो जाएगा.