जींद: सड़कों पर उतरे किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. गोहाना रोड पर एडीसी कार्यालय के सामने बीच सड़क धरना देकर रास्ता जाम कर दिया. बाद में एडीसी सत्येंद्र दूहन को मांगों का ज्ञापन सौंपा और कहा कि दिसंबर के अंत तक किसानों पर धान की पराली जलाने को लेकर दर्ज मामले वापस नहीं लिए गए तो 1 जनवरी से किसान गिरफ्तारी देना शुरू कर देंगे.
'दुष्यंत चौटाला अपना वादा पूरा करें'
भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष रतन मान ने कहा कि विधानसभा चुनावों के दौरान दुष्यंत चौटाला ने किसानों के कर्ज माफ करने समेत किसानों से अनेक वायदे किए थे. अब दुष्यंत चौटाला हरियाणा के डिप्टी सीएम हैं और धान की पराली जलाने को लेकर किसानों को गिरफ्तार किया जा रहा है. मगर दुष्यंत चौटाला इसके विरोध में एक शब्द भी नहीं बोल रहे हैं. धान घोटाले पर दुष्यंत चौटाला और पूरी सरकार चुप्पी साधे हुए है. दुष्यंत चौटाला को किसानों की मदद के लिए आगे आना चाहिए.
जींद से हुई सबसे ज्यादा गिरफ्तारी
भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष रामफल कंडेला ने कहा कि किसानों ने हरियाणा में धान की पराली नहीं के बराबर जलाई है. दिल्ली में प्रदूषण के लिए सुप्रीम कोर्ट ने किसानों को नहीं बल्कि सरकारों को जिम्मेदार ठहराया है.