हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

मुआवजे को लेकर किसानों ने खोला मोर्चा, आंदोलन की दी चेतावनी

जिले में किसानों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोला और जुलाना विधायक के नेतृत्व में लघु सचिवालय पहुंचे.

By

Published : Mar 30, 2019, 11:37 AM IST

लघु सचिवालय पहुंचे किसान

जींद: पिछले दिनों भारी बारिश से जुलाना में जब बाढ़ जैसे हालात आए, तो किसानों ने अपने स्तर पर गांव से पानी निकालने की जहमत उठाई. जिसका पैसा अभी तक किसानों को नहीं दिया गया है. अपनी इसी मांग को लेकर किसान जुलाना विधायक के नेतृत्व में लघु सचिवालय पहुंचे.

आंदोलन की दी चेतावनी
किसानों का कहना है कि उनको 2017 का मुआवजा भी अभी तक नहीं मिला है. सरकार की तरफ से मुआवजा प्रशासन के पास आ आ गया है लेकिन वो हम तक नहीं पहुंचा. इतना ही नहीं किसानों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हमारा पैसा हमें नहीं मिलता तो हम बड़ा आंदोलन करेंगे.

क्लिक कर देखें पूरा वीडियो

किसानों की मांग हो पूरी
वहीं जुलाना विधायक परमेंद्र ढुल ने कहा कि किसानों की जो मांग है उन्हें पूरा किया जाए. अगर मांगें नहीं मानी गई तो किसान सड़कों पर उतर आएंगे.

क्लिक कर सुनिए डीसी ने क्या कहा

किसानों ने सौंपा ज्ञापन
इस पूरे मामले पर जिला उपायुक्त आदित्य दहिया का कहना है कि किसानों ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया है. फिलहाल आचार संहिता लगी हुई है इसलिए किसी तरह का आश्वासन नहीं दे सकते, लेकिन जो भी उचित कारवाई होगी सरकार स्तर पर जांच करवाकर की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details